15.1 C
Bhopal
Sunday, December 15, 2024

तानसेन समारोह का उद्घाटन आज, CM मोहन यादव और सिंधिया रहेंगे मौजूद

Must read

इंदौर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रसिद्ध तानसेन संगीत समारोह की शुरुआत शनिवार को हुई। कार्यक्रम के पहले चरण ‘गमक’ में गजल गायक चंदन दास ने अपनी गायकी से सर्द रात में अद्भुत माहौल बना दिया। साथ ही, शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर दुर्लभ वाद्य यंत्रों की ध्वनियाँ गूंजीं। इस वर्ष इस समारोह को 100 साल पूरे हो गए हैं।

समारोह का आधिकारिक उद्घाटन रविवार, 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव हजीरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर करेंगे, जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

तानसेन सम्मान 2024 का पुरस्कार तबलावादक स्वपन चौधरी को दिया जाएगा। स्वपन, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, वर्तमान में कैलिफोर्निया में रहते हैं। उन्हें 18 दिसंबर को तानसेन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

ग्वालियर में शनिवार को “तानसेन संगीत समारोह” के पूर्वरंग कार्यक्रम ‘गमक’ में चंदन दास ने अपनी गायकी के माध्यम से समा बांध दिया। उन्होंने अपनी गजल “इस तरह मोहब्बत की शुरुआत कीजिए…” से शुरुआत की। गजल गायक चंदन दास ने सर्द रात में जब बशीर बद्र की प्रसिद्ध गजल “कभी तो आसमा से चांद उतरे जाम हो जाए…” प्रस्तुत की, तो दर्शक उनकी गायकी के दीवाने हो गए।

तानसेन शताब्दी समारोह के दौरान ऑस्कर विजेता एनीमेशन टीम के कलाकार दीपंकर गोस्वामी भारतीय शास्त्रीय संगीत और इसके स्वरों को पेंटिंग के रूप में जीवंत करेंगे। ग्वालियर के मोती महल में शास्त्रीय संगीत पर आधारित गोस्वामी की कलाकृतियों की प्रदर्शनी ‘रागरंग’ का आयोजन किया जाएगा, जो विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन 15 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे होगा और यह 19 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी, जिसमें सभी के लिए प्रवेश मुफ्त रहेगा।

यूनेस्को सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में ‘रागरंग’ प्रदर्शनी भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक नया आयाम पेश करेगी। इसमें पंडित भीमसेन जोशी, हरिप्रसाद चौरसिया, उस्ताद बिस्मिल्ला खान, पंडित जसराज जैसे दिग्गज संगीतकारों के जीवंत पोर्ट्रेट्स होंगे।

दीपंकर गोस्वामी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के रागों को अपने अनूठे दृष्टिकोण और रंगों के माध्यम से चित्रित किया है। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य संगीत को केवल सुनने के बजाय देखने और महसूस करने का अनुभव देना है। प्रदर्शनी का संयोजन और प्रस्तुति प्रो. कीर्ति त्रिवेदी द्वारा की गई है।

दीपंकर गोस्वामी, जो हॉलीवुड एनीमेशन इंडस्ट्री के वरिष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स निर्देशक हैं, वे कई प्रसिद्ध फिल्मों जैसे ‘स्पाइडरमैन : इनटू द स्पाइडरवर्स’, ‘किंग्समैन: द गोल्डन सर्कल’, ‘मोआना’, और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन-2’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वे पिछले एक दशक से ‘रागरंग’ श्रृंखला की पेंटिंग बना रहे हैं, जो हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के स्वरूप को दर्शाने का एक अनूठा प्रयास है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!