19 C
Bhopal
Friday, January 10, 2025

जनवरी से हर दूसरे दिन शादी के मुहूर्त, शहनाइयों का शोर होगा शुरू

Must read

इंदौर। 15 दिसंबर से पौष माह के साथ खरमास की शुरुआत हो गई है, जिसके कारण एक महीने तक मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इससे शादी के समारोहों का शोर कुछ समय के लिए थम गया है।

खरमास की समाप्ति के बाद मकर संक्रांति से मांगलिक कार्य फिर से शुरू होंगे। खरमास, जिसे मलमास भी कहा जाता है, तब शुरू होता है जब सूर्य देव बृहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं।

यह महीना आत्मिक जागरण के लिए उत्तम माना जाता है। जनवरी के अंतिम पखवाड़े में हर दूसरे दिन विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे। ज्योतिषाचार्य सुनील चोपड़ा के अनुसार, अब 15 जनवरी तक कोई विवाह नहीं होंगे।

मलमास के बाद पहला विवाह मुहूर्त 16 जनवरी को होगा। जनवरी से जून तक कई शुभ मुहूर्त हैं। जनवरी में 16, 19, 20, 23, 24, 29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे।

फरवरी से जून माह के लिए विवाह मुहूर्त-फरवरी में 2, 3, 6, 7, 16, 19, 20, 21, 24, 26. मार्च में 2, 3, 6, 7. अप्रैल में 16,18,20,21,23,25,30. मई के महीने में 1, 7, 8, 9, 11, 18, 19, 22, 23, 25, 28 और जून के महीने में 1, 2, 4 और 6 जून को शुभ मुहूर्त हैं।

गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त
अगर आप नए घर में प्रवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए फरवरी में 3, 6, 7, 9 और 10 तारीख का मुहूर्त शुभ है। इसके अलावा मार्च में 6,8 और 10 तारीख का शुभ मुहूर्त है। मई में 3,7,8,9 और 10 मई को आप गृह प्रवेश कर सकते हैं। जून में 4, 5, 6 और 7 जून शुभ मुहूर्त है।

उपनयन के शुभ मुहूर्त
फरवरी : 3 और 7 तारीख

मार्च : 2, 9, 10

अप्रैल : 7 और 8

मई : 2, 7, 8, 9

जून : 5 और 6 तारीख शुभ है।

गृहारम्भ शुभ मुहूर्त
अगर आप भूमि पूजन करवाने के बाद अपने गृह कार्य को शुरू करना चाहते हैं, तो इसके लिए फरवरी में 8 और 15 तारीख शुभ मुहूर्त है. मार्च में 10 तारीख, अप्रैल में 16, मई में 3,8 और 10 तारीख और जून में 5, 6 और 7 तारीख से गृहारम्भ कर सकते हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!