लावारिस खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना, मामला सुन हो जायेगे हैरान

भोपाल। दो दिन से चल रही इनकम टैक्स रेड के बीच एक बड़ी बरामदगी हुई है। भोपाल के एक जंगल में लावारिस हालत में खड़ी गाड़ी में 52 किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत 40 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है। आईटी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि देर रात भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी की सूचना मिली थी। रात करीब दो बचे जब पुलिस और आईटी विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार में दो बैग मिले। तलाशी लेने पर दोनों बैग में सोना ही सोना भरा मिला। बताया जा रहा है कि सोने का वजन करीब 52 किलो है। इनकम टैक्स विभाग ने सोने को बरामद कर लिया है।

गाड़ी ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर बताया जा रहा है। पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुटी है। माना जा रहा है कि रेड से बचाने के लिए सोने को जंगल में छोड़ दिया गया था। सोना अवैध धन से अर्जित बताया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!