महिला की सूझबूझ से एटीएम लूट नाकाम, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

सागर। में कोतवाली पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए हरियाणा के दो बदमाशों को एटीएम से ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। भैंसा निवासी दीक्षा खंगार की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों में राजकुमार उर्फ राजा (हिसार) और अभिषेक (कैथल) शामिल हैं। उनके पास से एक हजार रुपये नकद, सनमाइका पट्टी, एटीएम के पुराने पार्ट्स, पेचकस और एक आई टेन कार बरामद हुई। आरोपियों से पूछताछ जारी है और ठगी के अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है।

कोतवाली थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि एटीएम से रुपये निकालने गई भैंसा निवासी दीक्षा खंगार ने सूचना दी थी कि दो व्यक्ति एटीएम के अंदर आए और मशीन से छेड़छाड़ करने लगे। एटीएम में सनमाइका की पट्टी लगाकर पैसे निकाल लिए हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर भेजी गई। सीसीटीवी चेक किए गए। बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उनसे पूछताछ की गई।

थाना प्रभारी जैन ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार उर्फ राजा पिता रणवत (सासी) निवासी राजथल 70, जिला हिसार हरियाणा तथा अभिषेक पिता जयभगवान नायक उम्र 21 साल निवासी बालाजी नगर उदयपुर रोड कैथल हरियाणा शामिल हैं। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही बदमाशों की सूचना मिली तत्काल एएसआई सेलवेस्टर पन्ना, अखिलेश शुक्ला, विष्णु यादव, योगेन्द्र तिवारी, हेमंत व योगेश दुबे को मौके पर भेजा गया। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों से पूछताछ कर माल बरामद किया गया। उनसे एक हजार रुपये नकद, सनमाइका की पट्टी, टूटे एटीएम के पुराने पार्ट्स, पेचकस,एक आई टेन कार बरामद की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!