Saturday, April 19, 2025

12 फाख्ता पक्षियों का किया शिकार, छह लोग हुए गिरफ्तार

रायसेन। शहर से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कुदवई के जंगलों में फाख्ता पक्षी का शिकार कर दावत कर रहे छह शिकारियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। शनिवार रात तीन बजे एक फार्म हाउस में की गई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपित रायसेन और भोपाल के निवासी हैं।

एसडीओ वन सुधीर पटले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पठारी के पास ग्राम कुदवई स्थित कमर खान के फार्म हाउस पर कुछ लोग पार्टी कर रहे हैं। इसमें वन्य प्राणी का मांस पकाया गया है। वन विभाग की टीम ने रात तीन बजे फार्म हाउस पर छापा मारा और छह आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने 12 फाख्ता पक्षियों का शिकार करने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपितों में रायसेन निवासी फार्म हाउस के मालिक कमर खान के बेटे समर खान के साथ इशान पुत्र जबरू खान, आबिद अली पुत्र सेवद अली, उमरुद्दीन पुत्र रफीकउद्दीन, बिलालुद्दीन पुत्र रफीकउद्दीन और असर खान पुत्र कप्तान खान शामिल हैं।

वन विभाग ने आरोपितों के पास से 56 कारतूस, नौ खाली कारतूस, एक एयरगन, बंदूक, एक बाइक और एक कार जब्त की है। वन विभाग की टीम ने आरोपितों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वन विभाग के अनुसार कुदवई के इस फार्म हाउस पर अक्सर दावतों का आयोजन होता रहता था। वन्यजीवों के शिकार की सूचना विभाग को काफी समय से मिल रही थी। करीब दस दिन पहले भी वन विभाग को यहां पार्टी की जानकारी मिली थी, लेकिन उस दौरान वहां प्रतिबंधित जीव का मांस नहीं मिला।

शनिवार को वन विभाग को शिकार की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी की गई। आरोपितों के पास से भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि इस स्थान पर लगातार शिकार किया जाता रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!