MP के मऊगंज में डबल मर्डर, छेड़खानी के विरोध में बोलेरो से कुचला, साथी की हत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के हनुमना में पिछले दिनों हुए डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें हैरान करने वाली बात सामने आई है। आरोपियों ने एक युवक के साथ वारदात में शामिल अपने साथी को भी वाहन से कुचलकर मार डाला था। पुलिस के खुलासे में हत्या की वजह छेड़छाड़ की घटना बताई गई है। मृतक ने युवती से की गई छेड़खानी का विरोध किया था जिसका बदला लेने के लिए गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस शुरुआथ में इसे सड़क हादसा मान रही थी।

दरअसल, हनुमना में हुए इस हत्याकांड का खुलासा मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने किया। पुलिस द्वारा किए खुलासे के मुताबिक आरोपी विक्रम शुक्ला और कुलदीप शुक्ला ने एक युवती के साथ छेड़खानी की थी। इसे लेकर विंध्यवासिनी गुप्ता और आरोपियों के बीच नोंक झोंक हुई थी। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी विक्रम और कुलदीप ने मिलकर अपने अन्य साथियों के साथ विंध्यवासिनी की हत्या की योजना बनाई और ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान उसे बोलेरो से कुचल दिया।

बताया गया कि वाहन की चपेट में विंध्यवासिनी के अलावा आरोपियों के साथ शामिल आकाश दुबे भी आ गया था। योजना के मुताबिक आकाश दुबे विंध्यवासिनी को पकड़ने के लिए खड़ा था ताकि वह भाग नहीं सके। इसी चक्कर में विंध्यवासिनी के साथ-साथ आरोपियों का साथी आकाश दुबे भी आरोपियों के वाहन की चपेट में आ गया। हालांकि गांव में हुई इस घटना को पुलिस पहले महज एक सड़क हादसा मान रही थी, लेकिन जब घटना की सच्चाई सामने आई तो पुलिस के भी होश उड़ गए।

पुलिस ने फिलहाल इस मामले में अमितधर द्विवेदी पिता मुरलीधर द्विवेदी निवासी ग्राम पाती थाना हनुमना, मुकेश बढ़ई उर्फ मुन्ना पिता रामबदन बढई निवासी ग्राम पहाड़ी थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पाती हनुमना, कुलदीप शुक्ला उर्फ छोटू, शिवकुमार बढई, विक्रम शुक्ला और राहुल मौर्य को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी आकाश दुबे की वारदात के दौरान ही मौत हो गई। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के अपराध की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!