15.1 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानें तारीख और मार्ग

Must read

जयपुर। तीर्थराज प्रयाग में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने जा रहे महाकुंभ के लिए राजस्थान से पांच जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलेंगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 09413/09414, साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.01.25, 05.02.25, 09.02.25, 14.02.25 व 18.02.25 को (05 ट्रिप) साबरमती से 11.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.25, 06.02.25, 10.02.25, 15.02.25, 19.02.25 को (05 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

20 कोच लगाए जाएंगे
इस रेलसेवा में 01 सेंकेड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

09555/09556, भावनगर टर्मिनस-बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.01.25, 16.02.25 व 20.02.25 को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी।इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556, बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.01.25, 17.02.25 व 21.02.25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

कुल 20 डिब्बे होंगे
इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होंगे। 09421/09422, साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा (वाया गांधीनगर कैपिटल) गाड़ी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.01.25, 23.01.25 व 26.01.25 को (03 ट्रिप) साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.01.25, 24.01.25, 27.01.25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

कुल 20 डिब्बे होंगे
इस रेलसेवा में 01 सेकेंड एसी, 03 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

09537/09538, राजकोट-बनारस- राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09537, राजकोट-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 06.02.25, 15.02.25 व 19.02.25 को (03 ट्रिप) राजकोट से 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538, बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.02.25, 16.02.25 व 20.02.25 को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.10 बजे साबरमती पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सेकेंड एसी, 08 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

09591/09592, बेरावल-बनारस- बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा
गाड़ी संख्या 09591, बेरावल-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को (01 ट्रिप) बेरावल से 22.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09592, बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24.02.25 को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.00 बजे बेरावल पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
यह रेलसेवा मार्ग में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सेकेंड एसी, 08 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 20 डिब्बे होॆगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!