श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से चीतों के भागने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। देर रात श्योपुर शहर की शिवपुरी रोड पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास एक चीता देखा गया। स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कूनो से बाहर निकलकर चीतों का शहरी इलाकों में पहुंचना लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है। जंगल सफारी के दौरान नजर न आने वाले ये चीते अब शहर की सड़कों पर ‘फ्री टूरिज्म’ का अनुभव दे रहे हैं। पिछले चार दिनों से नर चीता ‘अग्नि’ कूनो से निकलकर श्योपुर के आसपास डेरा डाले हुए है, जिससे स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।
रातभर सड़कों पर घूमता रहा चीता
सूत्रों के अनुसार, चीता रात करीब 3 बजे श्योपुर की सड़कों पर एक घंटे तक घूमता रहा। शिवपुरी रोड पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास चीते को देखकर लोग हैरान रह गए। एक कार चालक ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो चुका है।
60 किलोमीटर सफर तय कर श्योपुर पहुंचा
नर चीता ‘अग्नि’ पिछले तीन दिनों से कूनो नेशनल पार्क से बाहर है। वह लगभग 60 किलोमीटर का सफर तय कर श्योपुर के अमराल नदी के किनारे रिहायशी इलाके में पहुंचा और वहीं डेरा डाल लिया।
चीते की लोकेशन ट्रैक करना चुनौती
चीते की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ट्रैकिंग टीम सक्रिय है। कड़ाके की ठंड के बावजूद टीम लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही है ताकि उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।