भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने वन विभाग में 29 अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें भारतीय वन सेवा के 18 और राज्य वन सेवा के 11 अधिकारी शामिल हैं।आईएफएस जे. देवप्रसाद पेंच टाइगर रिजर्व के फीड डायरेक्टर बनाए गए हैं। वहीं आईएफएस रमेशचंद्र विश्वकर्मा को भोपाल में प्रधान मुख्य वन संरक्षक और फारेस्ट फोर्स का चीफ बनाया गया है।
आईएफएस आदर्श श्रीवास्तव को वन संरक्षक शिवपुरी बनाया गया है। आईएफएस हरिशंकर मिश्रा को भोपाल में वन संरक्षक, आईएफएस पीएन मिश्रा को वन संरक्षक इंदौर, आईएफएस नरेश यादव को वन संरक्षक छतरपुर बनाया गया है।
आईएफएस प्रदीप मिश्रा को वन मंडल अधिकारी इंदौर, आईएफएस नेहा श्रीवास्तव को वन मंडल अधिकारी उत्तर बालाघाट, आईएफएस सीमा द्विवेदी को वन मंडल अधिकारी जबलपुर बनाया गया है।
राज्य वन सेवा के इन 11 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट