रनवे से फिसलकर क्रैश हुआ विमान, 179 की मौत

मुआन। दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 179 हो गई है, जबकि विमान में कुल 181 यात्री सवार थे।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरुआत में 23 हताहतों की पुष्टि हुई थी, लेकिन बाद में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन यह माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान सही तरीके से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया। वहीं, स्थानीय मीडिया में पक्षी टकराने के कारण भी हादसा होने की संभावना जताई जा रही है।

हादसा स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:07 बजे हुआ। इमरजेंसी सेवाएं तत्काल भेजी गईं, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि अधिकांश यात्रियों को बचाया नहीं जा सका। इस बीच, दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है और यह हादसा इस स्थिति के बीच हुआ है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने शुक्रवार को ही पदभार संभाला था। उन्होंने सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। मुआन दक्षिण जिओला प्रांत का एक प्रमुख क्षेत्रीय केंद्र है, और यह मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है।

योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है, और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आई थी।

कजाकिस्तान में 25 दिसंबर को भी हुआ था विमान हादसा
यह हाल के दिनों में दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। इससे पहले, 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का एक जेट कजाकिस्तान में अक्टाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!