पुल से नीचे गिरी टूरिस्ट बस, 19 यात्री हुए घायल

 खंडवा। जिले में रविवार तड़के सवारियों से भरी एक स्लीपर बस पुल से नीचे गिरकर पलट गई। इस घटना में 19 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंसों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की शिकार हुई बस नागपुर से इंदौर के लिए जा रही थी। बस के नीचे गिरते ही एक जोरदार आवाज के साथ चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर जाकर हादसे की जांच कर रही है।

खंडवा जिले के कोतवाली थाना के रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले टिथिया जोशी गांव में रविवार सुबह करीब 5:00 बजे रातरानी एक्सप्रेस के नाम से चलने वाली एक बस पुल से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चौहान कम्पनी की स्लीपर बस नंबर MP09 FA 1986 नागपुर से इंदौर जा रही थी। हादसे के वक्त लगभग सभी सवारियां नींद में थीं, इसी बीच पुल को पार करते समय मोड़ के कारण पुल पर लगे स्टॉपर के पत्थर को तोड़ते हुए बस नीचे जा गिरी।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सवारियों की बचाओ बचाओ की आवाजें सुनते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद को दौड़ पड़े और बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही डायल 100 और रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं, करीब 10 से अधिक एंबुलेंस की सहायता से घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। अस्पताल पहुंचे घायलों को मामूली चोटें होने के चलते फिलहाल उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

दो सवारियों के नीचे दबे थे बुजुर्ग यात्री
इधर हादसे की जानकारी लगते ही खंडवा तहसीलदार महेश सिंह भी अस्पताल पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। वहीं, करीब 19 घायलों के अस्पताल पहुंचने के चलते स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घायलों के इलाज में जुट गया। अस्पताल पहुंचे घायल बुजुर्ग यात्री भारत लाल जायसवाल ने बताया कि वे अमरावती से इंदौर की ओर जा रहे थे, इस दौरान सुबह-सुबह यह हादसा हो गया। हादसे के बाद उनके सीने में चोट लगी और उनके ऊपर दो सवारियां और गिर पड़ी थीं, लेकिन कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें दोनों हाथ पकड़ कर खींचकर बस से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!