भोपाल। मध्य प्रदेश के लोगों के लिए प्रयागराज कुंभ मेले में जाना अब और आसान हो गया है। रेलवे ने इस अवसर पर राज्य से 40 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें से कई ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी की सीटें अभी भी उपलब्ध हैं। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से अधिक स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्री आसानी से प्रयागराज कुंभ मेले तक पहुंच सकेंगे। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी रोकने का फैसला किया है।
13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इस दौरान रेलवे ने 40 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। इनमें से 14 से अधिक ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के प्रमुख स्टेशनों से गुजरेंगी, जिनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर जैसे स्टेशन शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, लाखों लोग महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज का रुख करेंगे। नैनी स्टेशन पर 8 ट्रेनों को ठहराव देकर यात्रा को और सुगम बनाया गया है।
इन प्रमुख ट्रेनों के नाम और स्टॉपेज
1. विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (09029/09030)
यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, भोपाल, बीना, झांसी, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
2. गुंटूर-आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (07082)
यह ट्रेन बैतूल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और अन्य स्टेशनों पर ठहरेगी।
3. अन्य विशेष ट्रेनें
-उधना-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल
-डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला स्पेशल
-वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल
-नागपुर-दानापुर कुंभ मेला विशेष
-पुणे-मऊ कुंभ मेला विशेष
-रानी कमलापति-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस
ये सभी ट्रेनें मध्य प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरेंगी, जिससे यात्रियों को प्रयागराज कुंभ तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
महाकुंभ में शामिल होने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए यह रेलवे का कदम बेहद सहायक साबित होगा। यात्री जल्द से जल्द अपनी बुकिंग कराकर यात्रा को सुनिश्चित कर सकते हैं।