इंदौर। महाकुंभ का इंतजार खत्म हो गया है और इसका शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा के दिन पहले दिन लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे, जबकि आज से 45 दिन का कल्पवास भी शुरू हो जाएगा।
संगम क्षेत्र में स्नान के लिए 12 किलोमीटर के दायरे में व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम के रास्तों पर देखी जा रही है, और इसी कारण वाहनों को 12 किलोमीटर दूर ही रोक दिया गया है। श्रद्धालु अब संगम तक पहुंचने के लिए पैदल चलकर जा रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 60 हजार जवानों ने संभाला है। पुलिसकर्मी लगातार स्पीकर के जरिए श्रद्धालुओं को गाइड कर रहे हैं, ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके। कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी विभिन्न स्थानों पर तैनात हैं।
महाकुंभ में विदेशी श्रद्धालुओं का उत्साह भी देखने लायक है। स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ में आई हैं और निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान कर कल्पवास की शुरुआत की।
दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से आई निक्की भी महाकुंभ में शामिल हुईं और उन्होंने कहा कि यह बहुत शक्तिशाली अनुभव है। वे गंगा नदी पर आकर अपने आप को भाग्यशाली मान रही हैं।
रूस से आई एक भक्त ने भारत को महान बताते हुए कहा, “हम यहां पहली बार कुंभ मेले में आए हैं और यहां असली भारत देखने को मिल रहा है। इस पवित्र स्थान की ऊर्जा महसूस कर मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।”