13.4 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

पिता ने बेटी को मारी गोली, शादी से तीन दिन पहले की हत्या, जानें वजह

Must read

ग्वालियर। आदर्श नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। 20 वर्षीय तनु गुर्जर, जिसकी शादी 18 जनवरी को होने वाली थी, की उसके पिता महेश गुर्जर ने गोली मारकर हत्या कर दी। तनु अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, जिसे लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।

विवाद के बीच पिता ने उठाया खौफनाक कदम
घटना मंगलवार रात की है। घर में तनु की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इसी दौरान तनु के पिता ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। बताया गया है कि वारदात के वक्त तनु के चचेरे भाई राहुल भी मौजूद था और उसने भी पिता का साथ दिया।

हत्या के बाद भी कट्टा लहराता रहा पिता
हत्या करने के बाद महेश ने भागने की कोशिश नहीं की। वह हवा में कट्टा लहराते हुए वहीं खड़ा रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे उसे काबू में लिया। चचेरा भाई राहुल घटना के बाद से फरार है।

शादी का घर मातम में बदला
जिस घर में हल्दी और मेहंदी की रस्में होनी थीं, वहां अब मातम पसरा हुआ है। तनु की शादी बुधवार से शुरू होने वाली थी, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने परिवार को सदमे में डाल दिया।

पुलिस ने शुरू की जांच
सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार के अनुसार, पिता महेश सिंह गुर्जर, जो हाईवे पर ढाबा चलाते हैं, ने विवाद के बाद बेटी को गोली मार दी। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और महेश को गिरफ्तार कर लिया।

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!