19 C
Bhopal
Wednesday, January 15, 2025

कुएं में फंसे तीन मजदूर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Must read

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के खुनाझिर खुर्द गांव में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। एक निर्माणाधीन कुएं के धंसने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए पिछले 12 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की टीम, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
इस पुराने कुएं की मरम्मत के लिए उसका मलबा निकाला जा रहा था। इसी दौरान कुआं अचानक धंस गया। काम कर रहे कुछ मजदूर समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन तीन मजदूर मलबे में फंस गए। इनमें राशिद, वासिद और शहजादी शामिल हैं। इनमें एक महिला और दो पुरुष हैं।

प्रशासन की ओर से प्रयास जारी
छिंदवाड़ा के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है। मजदूरों को सांस लेने में परेशानी न हो, इसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। खुदाई के दौरान सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एनडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय प्रशासन भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है। घटनास्थल पर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि जल्द से जल्द मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!