Saturday, April 19, 2025

स्कूलों में बढ़ी छुट्टी, नर्सरी से आठवीं तक के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल,आंगनवाड़ी में अवकाश

भोपाल। मध्यप्रदेश में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अलग-अलग जिलों में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों घोषित की जा रही हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 18 जनवरी (शनिवार) को अवकाश घोषित किया है। यानी अब बच्चों को दो दिन बाद सीधे सोमवार, 20 जनवरी को ही स्कूल जाना होगा।

कड़ाके की ठंड से लोग परेशान

ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और यह लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की सुबह भी चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था। दिनभर लोगों को सूर्य नारायण के दर्शन नहीं हुए। शाम होते-होते ठंडी ने ठिठुरन पैदा कर दी। इस कड़ाके की सर्दी से ग्वालियर अंचल का जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार एवं सहायक संचालक महिला बाल विकास राहुल पाठक द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया आदेश स्कूल शिक्षा विभाग, आईसीएससी और सीबीएसई के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश में यह भी उल्लेख है कि परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत चलती रहेंगी।

स्कूलों की तरह ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीत लहर को ध्यान में रखकर अवकाश घोषित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में केवल बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी। केवल पोषण आहार के लिए बच्चे आंगनबाड़ी केन्द्र आ सकेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनबाड़ी की अन्य गतिविधियां यथावत संचालित करेंगीं। विभागीय परियोजना अधिकारी और समस्त पर्यवेक्षकों से इन निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!