शेयर बाजार में निवेश का झांसा, मेडिकल कारोबारी से 89 लाख की ठगी

बुरहानपुर। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर शहर के एक मेडिकल कारोबारी से फिर 89 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।

ठग गिरोह ने न्यू इंदिरा कालोनी निवासी मनीष नामदेव को पहले वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा और फिर निवेश से लाखों का फायदा बता कर छह बार में अलग-अलग कंपनियों के खाते में राशि डलवा ली।

गत पांच जनवरी को जब ठगों द्वारा दिए एक कस्टमर केयर से लेकर अन्य मोबाइल नंबर बंद हो गए, तब व्यापारी को अपने साथ ठगी होने का पता चला।

शिकायत के आधार पर लालबाग थाना पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस की साइबर सेल ने ठगी गई कुछ राशि को फ्रीज कराया है, जबकि पूर्व में जमा कराई गई राशि खातों से निकाली जा चुकी है। पुलिस ठगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

इस तरह खातों में डलवाई राशि
पुलिस और पीड़ित मनीष के अनुसार नवंबर 2024 में अज्ञात ठग ने उन्हें ए-8 एसएमसी सेकंड फेज प्राफिट प्लान नाम के वाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इस ग्रुप में शेयर बाजार की जानकारी होती थी।

कुछ सदस्यों ने शेयर से बड़ा लाभ होने की जानकारी दी। दिसंबर में मनीष को भी निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया।

ठगों ने 13 दिसंबर को महाराष्ट्र की आदित्य इंटरप्राइजेज के खाते में 15.10 लाख, 23 दिसंबर को मां भांडेगरनी ट्रेडर्स के खाते में 17 लाख, 26 दिसंबर को साद ग्लोबल गारमेंट प्रा.लि. के खाते में 10 लाख, दो जनवरी को अरुष कंस्ट्रक्शन एंड मटेरियल के खाते में 20 लाख और तीन जनवरी को रेणुका इंटरप्राइजेज के खाते में 10 लाख रुपये डलवाए थे।

पांच जनवरी को मनीष ने लाभ-हानि का पता लगाने का प्रयास किया तो एप्लीकेशन बंद मिली। सारे फोन भी बंद मिले। जिससे उन्हें ठगी का पता चला।

पुलिस चला रही जागरूकता अभियान
नागरिकों को साइबर और ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए पुलिस काफी समय से जागरूकता अभियान चला रही है।

इसमें अनजान वाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ने, ठगों द्वारा बताए अनुसार निवेश नहीं करने, अनजान नंबरों से फोन करने वालों के साथ कोई जानकारी साझा नहीं करने सहित अन्य तरह की जानकारियां दी जा रही हैं।

बावजूद इसके जिले में लगातार साइबर फ्राॅड और ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!