भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन सरकार का दूसरा बजट मार्च के पहले सप्ताह में विधानसभा में पेश किया जा सकता है। बजट सत्र की तिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जापान दौरे से लौटने के बाद तय की जाएगी। 24-25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होने के कारण सत्र 3 मार्च, सोमवार से शुरू होने की संभावना है।
1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत होगी, इससे पहले सरकार को विधानसभा से बजट पास कराना होगा। विभागवार अनुदान की मांगों पर चर्चा करने और विनियोग विधेयक पारित करने में लगभग 15 दिन लग सकते हैं, जिसके बाद राज्यपाल की अनुमति से इसे राजपत्र में अधिसूचित किया जाएगा।
सीएम के लौटने के बाद सत्र की तिथि तय की जाएगी
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री के विदेश यात्रा से लौटने के बाद सत्र की तिथि तय कर दी जाएगी। विधायकों को प्रश्न और अन्य प्रस्ताव देने के लिए 25 दिन का समय मिलेगा।
सत्र में बजट के साथ-साथ नगरीय विकास एवं आवास समेत अन्य विभागों के संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
Recent Comments