15.1 C
Bhopal
Saturday, February 1, 2025

दिल्ली-मुंबई की तरह गुंडा टैक्स वसूल रहे राहुल बिहारी गैंग की पहचान जानें

Must read

कटनी। अजब मध्य प्रदेश का कटनी…ऐसा हम इसलिए बोल रहे है क्योंकि एक वक्त था जब एक एसपी को रोकने के लिए पूरा कटनी सड़कों पर उतर आया था. एक आज का समय है जो उसी पुलिस सिस्टम से नाराज होकर लोगों ने पूरा मार्केट बंद कर दिया. आलम ये रहा कि व्यापारियों के साथ-साथ मुड़वारा विधायक भी सड़कों नजर आए. उन्होंने न सिर्फ टीआई बल्कि सीएसपी के जरिए पूरे पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

30 जनवरी की शाम राहुल बिहारी और उसकी गैंग के लोगों ने माधवनगर के एक व्यवसाई राकेश मोटवानी से मारपीट की. कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन अब वो जबलपुर के आईसीयू रूम में एडमिट है. वहीं घटना की जानकारी बाकी व्यवसायियों को लगते ही उन्होंने पूरे माधवनगर के मार्केट बंद कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

व्यापारियों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचे मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कटनी पुलिस को कड़े लहजे में कहा कि आखिर किस के इशारे में राहुल बिहारी अवैध वसूली, उत्खनन, मारपीट, जमीनी कब्जा कर रहा है. वो कभी पत्रकारों पर तो कभी पुलिस कर्मियों कर हमला करता है और पुलिस उसे पकड़ने की जगह सिर्फ डरती है. विधायक जायसवाल ने पुलिस पर तंज कसते हुए कहा अगर उसे पकड़ नहीं सकते तो बता दे, हम खुद राहुल बिहारी के पास जाकर हाथ पैर जोड़कर महीना देना शुरू कर देंगे, क्योंकि हमें तो शांति चाहिए.

विधायक संदीप जायसवाल सहित माधवनगर के व्यापारियों के साथ मिलकर सीएसपी ख्याति मिश्रा को 5 दिन की हिदायत देते हुए कहा कि अगर राहुल बिहारी और उसकी गैंग पर शिकंजा नहीं कंसा गया तो पूरा व्यापारी कटनी बंद करेगा. आपको बता दें कि कटनी के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि जब माधवनगर में एक बदमाश से परेशान होकर मार्केट बंद कर दिया गया. हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं जहां राहुल बिहारी ने किसी के साथ मारपीट की हो. 15 दिन पहले भी खुलेआम 70 साल के बुजुर्ग और पोते से बीच सड़क मारपीट की गई थी. ऐसे दर्जनों मामले है जिस पर पुलिस ने FIR तो दूर शिकायत भी नहीं सुनी. शायद यही वजह है कि पूरे व्यापारियों को सड़कों पर उतरना पड़ा.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!