17.5 C
Bhopal
Thursday, March 6, 2025

रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी चौथी मंजिल से कूदी, जानिए पूरा मामला

Must read

भोपाल। मघ्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी ने चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताते हैं पति डॉक्टर के पास उनकी रिपोर्ट दिखाने गए थे। जब वे लौटे तो बेसमेंट में उनका शव पड़ा देखा। महिला पिछले 6 महीनों से बीमार थीं और डिप्रेशन से जूझ रही थीं। घटना शनिवार, 1 फरवरी सुबह टीटी नगर इलाके की है।

काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं
जानकारी के मुताबिक, टीटीनगर के तुलसी टावर के फ्लैट बी-401 में एमईएस ( मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस) के रिटायर्ड अधिकारी संजय मंगल परिवार के साथ रहते हैं। इसी फ्लैट यानी चौथी मंजिल से संजय मंगल की पत्नी अनीता (61) ने नीचे छलांग लगा दी। जिससे उनकी मौत हो गई। बताते हैं वे काफी दिनों से डिप्रेशन में थीं।

पति ने दरवाजा खटखटाया, नहीं मिला रिस्पॉन्स नहीं मिला
संजय मंगल शनिवार सुबह डॉक्टर को मेडिकल रिपोर्ट दिखाने गए थे। इस दौरान अनीता घर में अकेली थी। पति जब लौटे तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उन्होंने आस-पड़ोस से पूछताछ की और फिर बेसमेंट में जाकर देखा, जहां पत्नी का शव पड़ा मिला।

पत्नी की बीमारी के कारण छोड़ी भोपाल मेट्रो की नौकरी
रिटायरमेंट के बाद संजय मंगल भोपाल मेट्रो में बतौर एक्सपर्ट सेवाएं दे रहे थे, लेकिन पत्नी की बिगड़ती हालत के चलते उन्होंने कुछ दिन पहले ही नौकरी छोड़ है। उनका पूरा फोकस पत्नी की देखभाल पर था, लेकिन टेंशन के चलते अनीता ने यह कदम उठा लिया।

दो बेटियां, एक विदेश में
टीटी नगर पुलिस के मुताबिक, मृतका की दो बेटियां हैं। एक बेटी विदेश और दूसरी गुड़गांव में रहती है। घटना के बाद शव को मॉर्चुरी में रखा गया है और बताते हैं, पोस्टमॉर्टम रविवार को परिजनों की मौजूदगी में किया जाएगा। थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि फिलहाल इसे सुसाइड का मामला मानकर जांच की जा रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!