इंदौर। इस बार के रेल बजट में मध्य प्रदेश को 14,745 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है, जो पिछली सरकारों की तुलना में 23% अधिक है। यह राशि नई रेलवे ट्रैक की निर्माण, पुराने ट्रैक के नवीनीकरण और यात्री सुविधाओं के विस्तार पर खर्च की जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।
पिछले 10 वर्षों में 2,500 किलोमीटर नया ट्रैक
पिछले दशक में मध्य प्रदेश में 2,500 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं, जो डेनमार्क जैसे देशों के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक हैं। रेलवे ने राज्य में 1.08 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है।
इंदौर को 5,200 करोड़ रुपए
इंदौर क्षेत्र के प्रोजेक्ट्स के लिए 5,200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें इंदौर-मनमाढ़ नई रेल लाइन और इंदौर-खंडवा गेज परिवर्तन परियोजना को प्राथमिकता दी जाएगी।
ग्वालियर-श्योपुर रेल लाइन पर काम
ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन के लिए 450 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, ग्वालियर से श्योपुर तक का सफर केवल 3.30 घंटे में पूरा होगा, जिससे प्रतिदिन 10,000 यात्रियों को लाभ मिलेगा।
प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास
ग्वालियर, खजुराहो, सतना, इंदौर, बीना और जबलपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों के पुनर्विकास पर 1,950 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए 480 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना
इस योजना के तहत 15 अमृत भारत स्टेशनों का काम मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, 80 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
सुरक्षा प्रणाली ‘कवच’ का विस्तार
राज्य में 3,572 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर ‘कवच’ सुरक्षा प्रणाली लगाई जा रही है, जो ट्रेन हादसों को रोकने के लिए बनाई गई है। अब तक 1,422 किलोमीटर ट्रैक पर इसका कार्य पूरा हो चुका है।
स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम
रेलवे ने रीवा सोलर पार्क से 145 मेगावाट बिजली खरीदने का अनुबंध किया है। 2030 तक रेलवे को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, 2,808 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
झांसी मंडल को 2,344 करोड़ रुपए
झांसी मंडल को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2,344.39 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें ग्वालियर-श्योपुर रेल लाइन का कार्य भी शामिल है, जिसे मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
Recent Comments