31 C
Bhopal
Tuesday, February 4, 2025

MP बोर्ड 5वीं-8वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव, जानें नया पेपर फॉर्मेट

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा के प्रश्नपत्रों का नया प्रारूप और अंक योजना जारी कर दी है। इस बार छात्रों को अधिक संख्या में छोटे उत्तर वाले प्रश्नों का उत्तर देना होगा। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ, रिक्त स्थान भरने और अति लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है, जबकि दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या कम कर दी गई है।

परीक्षा तिथि और केंद्र
– परीक्षा तिथि 24 फरवरी से 5 मार्च 2025 तक
– परीक्षा केंद्र प्रदेशभर में 12,000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
– छात्र संख्या दोनों कक्षाओं के लगभग 24 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

अंक योजना
– छमाही परीक्षा 20 अंक
– वार्षिक परीक्षा (लिखित) 60 अंक
– आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट कार्य) 20 अंक

प्रश्नपत्र का पैटर्न
– बहु-विकल्पीय प्रश्न 5 प्रश्न (5 अंक)
– रिक्त स्थान भरने वाले प्रश्न 5 प्रश्न (5 अंक)
– अति लघु उत्तरीय प्रश्न 6 प्रश्न (12 अंक)
– लघु उत्तरीय प्रश्न 6 प्रश्न (18 अंक)
– दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 4 प्रश्न (20 अंक)

विषयवार प्रश्नपत्र तैयारी
– सरकारी स्कूल
– भाषा विषय (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत) के प्रश्नपत्र राज्य स्तर की SCERT पाठ्यपुस्तकों से तैयार किए जाएंगे।
– अन्य विषयों के प्रश्नपत्र NCERT पाठ्यपुस्तकों से होंगे।
– निजी स्कूल
– सभी विषयों के प्रश्नपत्र NCERT पाठ्यपुस्तकों के आधार पर तैयार किए जाएंगे।

भोपाल जिले में परीक्षा तैयारी- छात्र संख्या
– कक्षा 5वीं 34,213 छात्र
– कक्षा 8वीं 34,773 छात्र
– परीक्षा केंद्र जिले में लगभग 250 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पासिंग क्राइटेरिया
– छात्रों को लिखित परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन में अलग-अलग **कम से कम 33% अंकला ना अनिवार्य होगा।
– यदि कोई छात्र बाह्य (External) या आंतरिक (Internal) मूल्यांकन में न्यूनतम अंक हासिल नहीं कर पाता, तो उसे पुन परीक्षा देनी होगी।
– यदि दोबारा परीक्षा में भी असफल रहता है, तो उसे उसी कक्षा में पुन अध्ययन करना होगा।

इस वर्ष परीक्षा के नए पैटर्न को ध्यान में रखते हुए छात्रों को तैयारी करने की सलाह दी जा रही है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी स्कूलों को परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी करनी होंगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!