17.5 C
Bhopal
Thursday, March 6, 2025

महाकुंभ में इस्कॉन के किचन में लगी आग, इतने सिलेंडर फटे

Must read

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान शुक्रवार सुबह एक और आग की घटना सामने आई है, जो अब तक की तीसरी बड़ी घटना मानी जा रही है। आग इस्कॉन के किचन में लगी, जिसमें कई कॉटेज जलकर राख हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। आग की सूचना मिलने के बाद तत्काल अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

महाकुंभ के सेक्टर-18 शंकराचार्य मार्ग पर स्थित इस्कॉन के शिविर में आग लगी थी। बताया जा रहा है कि आग एसी के गैस सिलेंडर के फटने से लगी, जिससे आसपास के कॉटेज जल गए। कुंभ प्रशासन ने पुष्टि की कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही कोई घायल हुआ है।

इससे पहले, गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में भी आग लगने की बड़ी घटना घटी थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें भी कोई जनहानि नहीं हुई। एक महिला आंशिक रूप से जल गई थी और एक व्यक्ति भगदड़ में घायल हो गया था। इस घटना में सौ से ज्यादा कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। प्रशासन ने सिलेंडर से गैस रिसाव को आग का कारण बताया था।

स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ पार
महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ को पार कर चुकी है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 40.16 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को इतनी बड़ी भीड़ उमड़ी कि मेला क्षेत्र पूरी तरह से पैक हो गया था। इस दौरान प्रशासन ने जोनल प्लान लागू किया और संगम के पांटून पुलों को बंद कर दिया। साथ ही, संगम नोज पर वीआईपी जेटी पर भी दबाव बढ़ने से मोटर बोट संचालन रोक दिया गया। बोट क्लब पर बुकिंग के लिए पहुंचे श्रद्धालु भी परेशान हुए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!