देवास। बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम गुराड़िया में खेत पर बने मकान में देवास के जुआरियों द्वारा महफिल जमाकर लाखों रुपये के दांव लगाये जा रहे थे। इसकी भनक पुलिस को लगी तो दबिश देकर घेराबंदी करते हुए 18 को दबोच लिया गया।
इनके पास से पांच लाख रुपये नकद, चार चार पहिया वाहन, सात दो पहिया वाहन व 17 मोबाइल फोन जब्त किये गए। इनकी कीमत करीब एक करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
कार्रवाई के लिए एसपी पुनीत गेहलोद के निर्देश पर एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय एवं बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
ये आरोपित हुए गिरफ्तार
आमीन कुरैशी, अजय सांगते दोनों निवासी नई आबादी, रेहान खोखर निवासी मोमनटोला, इम्तियाज अंसारी निवासी जबरन कालोनी, जाकिर कुरैशी, अब्दुल हनीफ दोनों निवासी पठानकुंआ, उस्मान शेख निवासी रविशंकर शुक्ल नगर, इमरान शेख निवासी फौजी नगर, अकबर खां निवासी नौशराबाद कालोनी, शाहनवाज कुरैशी निवासी पुराना बस स्टैंड, शकील खां निवासी हाटपीपल्या, सचिन मौर्य निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग रेवाबाग, परवेज खान निवासी शालिनी रोड, अयान खां निवासी चूड़ी बाखल, वसीम नागौरी निवासी एबी रोड, आशिक खां निवासी पत्थर गुराडिया, बबलू शाह निवासी बड़ा बाजार, अंसार शेख निवासी गजरा गियर्स देवास को गिरफ्तार किया गया है।
उजाले के लिए करते थे जनरेटर का उपयोग
पुलिस के अनुसार जिस मकान में जुए का अड्डा संचालित हो रहा था वहां उजाले लिए जनरेटर का उपयोग किया जाता था। कार्रवाई के दौरान जनरेटर भी जब्त किया गया है। मकान मालिक ओम गुर्जर की तलाश पुलिस कर रही है, उसे भी आरोपित बनाया जाएगा।