धीरेंद्र शास्त्री ने अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर किया कड़ा पलटवार, जानें पूरा मामला

भोपाल। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा था कि उन्हें मोक्ष प्राप्त हुआ है। इस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तल्ख लहजे में बिना नाम लिए कहा था कि उनका भी मोक्ष करा दिया जाए। इस पर बागेश्वर धाम सरकार ने अपना जवाब दिया है।

बागेश्वर धाम सरकार का जवाब
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि शंकराचार्य महापुरुष हैं और हमारी संस्कृति के आचार्य हैं, इसलिए हम उन्हें प्रत्युत्तर नहीं दे सकते। उन्होंने कहा, “हम बालक हैं और बालक को क्या प्रत्युत्तर देना चाहिए। वो महापुरुष हैं, उनकी वाणी में विचार होते हैं और हम उनकी विचारधारा का सम्मान करते हैं। हमें लगता है कि शायद वे हमारे भाव को सही से समझ नहीं पाए होंगे। मरने वालों की आलोचना करना उचित नहीं है।”

क्या है पूरा मामला
दरअसल, मौनी अमावस्या के दिन संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी, जिससे कई लोग मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। बागेश्वर धाम सरकार ने इस घटना पर कहा था कि सभी को एक दिन मरना है, कोई यहां हमेशा के लिए नहीं आता। उन्होंने कहा, “यह महाप्रयाग है, जो गंगा किनारे मरेगा, वह मोक्ष पाएगा।” इसके जवाब में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था, “अगर वह तैयार हैं, तो हम धक्का मारकर उनका भी मोक्ष करा देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!