शहडोल। शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम धनगंवा में एक कोयला खदान धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
रविवार शाम को ओमकार यादव अपनी पत्नी पार्वती यादव के साथ खदान में कोयला खनन कर रहे थे, तभी अचानक खदान धंस गई और दोनों दबकर मारे गए। पुलिस ने देर रात तक घटनास्थल की जांच की, लेकिन यह जानकारी नहीं मिल पाई कि खदान के अंदर पति-पत्नी के अलावा और कोई व्यक्ति फंसा था या नहीं।
ग्रामीणों के अनुसार, धनगंवा में अवैध तरीके से कोयला खदानें संचालित हो रही हैं, जहां स्थानीय ग्रामीणों को मजदूरी पर काम पर लगाया जाता है। इस अवैध खनन के चलते प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोयला निकाला और परिवहन किया जाता है, जिससे मजदूरों की जान जोखिम में डालकर खनन कराया जाता है।
अवैध खदानों की स्थिति धनगंवा और आसपास के क्षेत्रों में कई अवैध कोयला खदानें संचालित हैं। बुढ़ार सहित अन्य क्षेत्रों में कारोबारी सक्रिय होकर मजदूरों से बिना किसी रोकटोक के खनन करवा रहे हैं। हालांकि, खनिज विभाग और स्थानीय पुलिस को इन खदानों की जानकारी है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई जानें जा चुकी हैं। पुलिस कुछ समय के लिए सख्त होती है, लेकिन बाद में अवैध खनन फिर से शुरू हो जाता है।
Recent Comments