19.3 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

इस साल भी MP में नहीं होगा IPL का एक भी मैच, जानें पूरी खबर

Must read

इंदौर। मध्यप्रदेश में पिछले 7 सालों से IPL का एक भी मैच नहीं खेला गया है, जिससे राज्य के क्रिकेट फैंस मायूस हैं। हालांकि, पिछले साल 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच T20 मैच हुआ था। इस साल उम्मीद थी कि इंदौर को एक मैच मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इंदौर में अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय और 9 IPL मैच
इंदौर के होलकर स्टेडियम में अब तक 9 अंतरराष्ट्रीय और 9 IPL मैच खेले जा चुके हैं। बीसीसीआई ने  IPL 2025 का कार्यक्रम घोषित किया, जिसमें टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा और फाइनल 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा।

मैच जहां होंगे
इस बार IPL के मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जिनमें हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, नई दिल्ली, गुवाहाटी, जयपुर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ और बेंगलुरु शामिल हैं।

2017 में विवाद के बाद इंदौर से दूर हुई IPL
2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना होम ग्राउंड बनाया था। 2011 से 2018 तक इस मैदान पर 8 IPL मैच खेले गए, लेकिन 2018 में फ्री पास विवाद के बाद फ्रेंचाइजी ने यहां मैच खेलाना बंद कर दिया। इस विवाद में प्रीति जिंटा ने इंदौर प्रशासन और पुलिस पर टिकट पास के लिए परेशान करने का आरोप लगाया था।

IPL 2025 का शेड्यूल
IPL 2025 में 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें 12 डबल हैडर (एक दिन में दो मैच) शामिल होंगे। पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में डिफेंडिंग चैंपियन KKR और RCB के बीच होगा, और फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!