भोपाल :- कोरोना काल मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकेतों के बाद अब मध्यप्रदेश जल्द ही अनलाॅक फेज दो में रात्रिकालीन कर्फ्यू को हटाने के साथ ही अंतरराज्यीय बसों के संचालन की तैयारी करेगा। इस पर जून के आखिर में निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही सिनेमा हाॅल को भी खोलने के बारे में फैसला होगा। मध्यप्रदेश से प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल रहें। इसमें प्रधानमंत्री को बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति पूरे देश की तुलना में आधी से भी कम है।
दरअसल मध्यप्रदेश की कोरोना संक्रमण की ग्रोथ रेट 1.7 प्रतिशत है। डबलिंग रेट 41.1 दिन है। गत 12 मई की तुलना में रिकवरी रेट भी दो गुना तक होने जा रहा है। पहले मरीजों के स्वस्थ होने की दर 46.7 प्रतिशत थी, जो 16 जून को बढ़कर 73.6 प्रतिशत हो गई है। जिसकों देखतें हुए जून के आखिरी तक निर्णय लिया जा सकता हैं।