इंदौर। इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने की कीमत 600 रुपए घटकर 88,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 300 रुपए गिरकर 97,400 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी के दामों में कमजोरी आई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 27 डॉलर गिरकर 2,930 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा 8 सेंट घटकर 32.92 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कीमतों में गिरावट का कारण कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर उठ रही चिंताएं हैं। खुदरा बिक्री के कमजोर आंकड़े और वॉलमार्ट के कम अनुमान ने बाजार पर असर डाला। डॉलर की गिरावट के बावजूद, फेडरल रिजर्व द्वारा उच्च ब्याज दरों की नीति ने सोने-चांदी की कीमतों को नीचे खींच लिया।
यह भी पढ़िए : PM मोदी का इस दिन MP दौरा, इन सड़को पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
उज्जैन में सोने-चांदी के भाव उज्जैन में सोने की कीमत केडबरी 88,200 रुपए और रवा 88,100 रुपए प्रति दस ग्राम रही। वहीं, चांदी पाट 97,700 रुपए और चांदी टंच 97,600 रुपए प्रति किलो रही। चांदी का सिक्का 1,000 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिक रहा है।