ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक शराबी पुलिसकर्मी ने असंवेदनशीलता की सीमा पार कर दी। नशे में धुत एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन के टीसी ऑफिस में रखी डस्टबिन को शौचालय समझ लिया और उसमें पेशाब कर दिया। यह घटना तब घटी जब बगल में पीने का पानी भी रखा हुआ था। पुलिसकर्मी की यह शर्मनाक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद उसे तुरंत निलंबित कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा नशे में धुत होकर टीसी ऑफिस में रखी डस्टबिन में पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह सही से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है और दीवार का सहारा लेकर खुद को संभालने की कोशिश कर रहा है। वहीं, पेशाब करने के स्थान के पास पीने का पानी भी रखा हुआ था।
जीआरपी कर रही है मामले की जांच
इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने के बाद टीसी ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी ने इसकी जानकारी जीआरपी और आरपीएफ को दी। हालांकि, पहले कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई। अब जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई को सस्पेंड किया गया
यह घटना ग्वालियर पुलिस लाइन में तैनात एएसआई महेंद्र सिंह बंजारा के द्वारा की गई थी। चार महीने पहले वह गुना में तैनात थे और अब वह करीब पांच महीने बाद रिटायर होने वाले हैं। एएसआई की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद झांसी मंडल के सीनियर डीसीएम अमन वर्मा ने ग्वालियर के एसएसपी और आईजी को शिकायत भेजी, साथ ही वीडियो भी साझा किया। सीनियर डीसीएम की शिकायत के बाद एसएसपी ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह भी पढ़िए : महाशिवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज के भाव