धर्म विरोधी हैं दिग्विजय सिंह, मिर्ची बाबा ने कांग्रेस नेता पर उठाए सवाल

0
49
Congress
Congress

 ग्वालियर। पूर्व में कांग्रेस के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए साधू संतों के साथ सक्रिय रहने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद (मिर्ची बाबा) ने अब राजनीति से दूरी बना ली है। ग्वालियर में एक बयान में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी हैं और जब वे मुश्किल में थे, तब राजा साहब ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि उनका राजनीति से मोह भंग हो चुका है और अब वे कभी भी राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगे।

मिर्ची बाबा ग्वालियर में 14 से 21 अप्रैल तक होने वाले लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ की जानकारी देने आए थे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर-चंबल विकास परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला मैदान में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के लिए प्रचार किया, लेकिन ये लोग उनके नहीं हो सके। उन्होंने आगे कहा कि ये धर्म विरोधी हैं और वह अकेले संत हैं जिन्होंने कांग्रेस के समर्थन में प्रचार किया था।

इस महायज्ञ के आयोजक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह महायज्ञ भारत में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उनका मानना है कि इस आयोजन से ग्वालियर में सूर्य मंदिर का निर्माण होगा, जिससे क्षेत्र के वास्तुदोष का नाश होगा और लोगों की प्रगति संभव होगी। यह महायज्ञ मिर्ची बाबा के निर्देशन में आयोजित होगा।

यह भी पढ़िए : मार्च में इस दिन से मांगलिक कार्यों पर लगेगी रोक, जानिए कब होंगे शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here