22 C
Bhopal
Monday, March 10, 2025

बंद होगी लाड़ली बहना योजना, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने किया दावा

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत होने जा रही है। इस सत्र के पहले दिन भोपाल में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और अन्य समस्याओं के विरोध में विधानसभा का घेराव करेगी। सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी खुद सुप्रीम कोर्ट का रुख करके लाड़ली बहना जैसी योजनाओं को बंद करवा देगी।

बजट सत्र से पहले कांग्रेस के विधानसभा घेराव को लेकर भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। इसमें सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बिहार चुनाव नजदीक हैं, इसलिए बीजेपी फ्रीबी की एक नई पॉलिसी लेकर आ रही है, क्योंकि बीजेपी को बिहार में जीत हासिल करनी है। लाड़ली बहना जैसी योजनाएं महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर एक्सपोज हो चुकी हैं, इसलिए बीजेपी फ्रीबी की नई पॉलिसी लेकर आई है। बिहार चुनाव के बाद, एक महीने में ये योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, “मैं दावे के साथ कह रहा हूं, बिहार चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बीजेपी खुद इन योजनाओं को बंद कराएगी। ये फ्री में दी जा रही लाड़ली बहना योजना और किसानों को सम्मान निधि योजना को सुप्रीम कोर्ट गलत ठहराएगा और उन पर रोक लगा दी जाएगी। जनता अब सब समझ चुकी है कि बीजेपी किस तरह का तंत्र चला रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में किसान 10 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे। उन्होंने कहा कि जब किसान के मुद्दे उठते हैं, तो शहरों में लोग नहीं समझ पाते कि किसकी बात हो रही है। जबकि देश में 60 प्रतिशत किसान हैं, और हम जो भी बढ़त हासिल कर रहे हैं, वह किसानों की मेहनत की वजह से है। हम लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गेहूं का भाव 3,000 रुपये प्रति क्विंटल किया जाए, लेकिन बीजेपी ने केवल 2,600 रुपये में गेहूं खरीदने की घोषणा की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!