सीधी। सीधी जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 8 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें से 7 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रीवा रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सीधी से एक परिवार के 22 सदस्य मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप और एक बल्कर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 8 लोग घटनास्थल पर ही जान से हाथ धो बैठे। हादसे की सूचना ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी।
घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 9 गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 5 का इलाज रीवा जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतकों और घायलों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
हादसे के बाद घायलों को तूफान वाहन से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। इसके बाद गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 5 लोगों का इलाज रीवा जिला अस्पताल में जारी है।
हादसे में जिन 8 लोगों की मृत्यु हुई, उनकी पहचान इस प्रकार हुई है
- कुंजलाल साहू (32 वर्ष), निवासी पड़रिया, थाना बहरी, जिला सीधी
- एतवरिया साहू (48 वर्ष), निवासी पड़रिया, थाना बहरी, जिला सीधी
- गंगा साहू (60 वर्ष), निवासी अमिलिया, सीधी
- एतवरिया साहू (50 वर्ष), निवासी देवरी, थाना बहरी, जिला सीधी
- सुखरजुआ साहू (34 वर्ष), निवासी देवरी, थाना बहरी, जिला सीधी
- फूलकली साहू (50 वर्ष), निवासी देवरी, जिला सीधी
- सुशीला साहू (40 वर्ष), निवासी देवरी, जिला सीधी
- एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “सीधी जिले के उपनी गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 8 यात्रियों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। प्रशासन ने घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की और गंभीर घायलों को रीवा भेजा।”
सीएम ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2-2 लाख रुपये की सहायता, गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपये देने के निर्देश दिए हैं। वे भगवान महाकाल से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
यह भी पढ़िए : बंद होगी लाड़ली बहना योजना, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने किया दावा