34.7 C
Bhopal
Monday, March 10, 2025

वकील के सिर पर से गुजर गया एबुलेंस का पहिया, हो गई मौत

Must read

मुरैना: सड़क पर सामने से आ रही एंबुलेंस से बचने के लिए वकील ने बाइक रोकने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास में वह बाइक समेत गिर गए। सड़क पर गिरे वकील जयदीप तोमर के सिर पर तेज रफ्तार एंबुलेंस का पहिया गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना अंबाह के डायवर्सन रोड पर घटी और सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। अंबाह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जयदीप तोमर (34 वर्ष) शनिवार रात जयश्वर मेले से लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वह जग्गा चौराहा से प्रताप कॉलोनी स्थित अपने घर आ रहे थे, तब डायवर्सन रोड पर सामने से तेज रफ्तार एंबुलेंस को देख उन्होंने बाइक रोकने की कोशिश की। जैसे ही वह बाइक रोकने लगे, वह बाइक समेत गिर पड़े, और इसी दौरान एंबुलेंस का पिछला पहिया उनके सिर से गुजर गया।

जयदीप तोमर की मौके पर ही मौत हो गई। अंबाह के टीआई सतेंद्र सिंह कुशवाह ने बताया कि मर्ग का मामला दर्ज किया गया है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एंबुलेंस की पहचान की जा रही है।

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत, ट्रक चालक पर मामला दर्ज

सरायछौला थाना क्षेत्र के हाइवे पर अल्लाबेली चौकी के पास 22 फरवरी को सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस ने शनिवार को मर्ग जांच के बाद ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार, निगोरा आगरा के रामभरोसी (60) अपनी बाइक से हाइवे पर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। जांच के बाद पता चला कि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 2207 के चालक ने यह टक्कर मारी थी। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक पर मामला दर्ज किया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!