29.7 C
Bhopal
Tuesday, March 18, 2025

रंगपंचमी पर निकलेगी गेर, इन सड़कों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

Must read

इंदौर। बुधवार को रंगपंचमी के मौके पर इंदौर में ऐतिहासिक गेर का आयोजन होगा। इस वर्ष गेर की परंपरा के 75 साल पूरे हो रहे हैं। गेर के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस ने विस्तृत योजना तैयार की है।

सुबह 7 बजे से गेर मार्ग पर सिटी बसों और लोडिंग वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी। गेर के शुरू होने से 2 घंटे पहले, केवल गेर में शामिल होने वाले वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

पुलिस और नगर सुरक्षा की तैनाती

डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने बताया कि गेर मार्ग पर 400 पुलिसकर्मी और 200 नगर सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। टीम गेर मार्ग के अंदर और बाहरी इलाकों में घूमकर ट्रैफिक प्रबंधन करेगी और एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए निर्देश देंगे।

गेर मार्ग पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था

हेमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट से राजबाड़ा बैरिकेडिंग आधे किलोमीटर पहले की जाएगी, 50 मीटर तक वाहनों की अनुमति होगी। इमली बाजार से राजबाड़ा की ओर इमली बाजार चौराहे से बैरिकेडिंग की जाएगी, दूरी को 150 मीटर तक कम किया जाएगा। बड़वाली चौकी से गौराकुंड की ओर बैरिकेड्स की दूरी को 550 मीटर से घटाकर 250 मीटर किया जाएगा। पीवाय रोड और आड़ा बाजार गली से राजबाड़ा मच्छी बाजार और पीवाय रोड पर वाहनों को खड़ा करके गेर में एंट्री दी जाएगी। राम-लक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार: बैरिकेडिंग के माध्यम से वाहनों को रोका जाएगा, और सुभाष चौक पार्किंग और इमाम बाड़ा तक वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी। नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार: यहां पुलिस 400 मीटर दूर से वाहनों को रोक देगी, जबकि जवाहर मार्ग से 200 मीटर तक वाहनों को अनुमति दी जाएगी। मालगंज से लोहार पट्टी की ओर: पुलिस मालगंज चौराहा, सिलावटपुरा और बियाबानी से वाहनों को रोक देगी, और सिलावटपुरा से बैरिकेडिंग की जाएगी।

वाहन पार्किंग के लिए निर्दिष्ट स्थान

शिवाजी मार्केट, संजय सेतु रिवर साइड रोड, मच्छी बाजार पर कड़ाव घाट , जिंसी हाट मैदान, मल्हार आश्रम, रामबाग , हरसिद्धि मंदिर के पास, खालसा स्टेडियम, मालगंज सब्जी मंडी

अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गेर मार्ग का निरीक्षण किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, सभापति मुन्नालाल यादव सहित कई अन्य अधिकारियों ने मार्ग का निरीक्षण किया और सफाई तथा पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़िए : जीवन में सफलता पाने के लिए चाणक्य की इन बातों को गांठ बांध लें

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!