भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक के बाद एक, वरिष्ठ नेता ऐसे बयान दे रहे हैं, जो न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के सम्मान से जुड़े विषयों को विवादों में घसीट रहे हैं, बल्कि खुद भाजपा के लिए सियासी संकट खड़ा कर रहे हैं।
जहां मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान पहले से ही सुर्खियों में थे, वहीं अब भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकवादियों को “हमारे” कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
फग्गन सिंह कुलस्ते बोले- “हमारे आतंकवादी”
डिंडौरी के अमरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने मीडिया से बातचीत में कहा कि“पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं, उन्हें सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।”
हालांकि कुलस्ते ने यह भी कहा कि उन्होंने विजय शाह का बयान नहीं देखा, लेकिन जब बात देश की बेटियों और सेना के बदले की आई, तो बोलते-बोलते ‘हमारे आतंकवादी’ कह गए। कांग्रेस ने इसे भाजपा की मानसिकता का परिचायक बताया है।
विजय शाह का बयान: “मोदी ने उनकी बहन को भेजा”
इंदौर के महू में हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने कहा कि“उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।”
बयान में उन्होंने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लेकर अपमानजनक टिप्पणी की। इस पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। मंत्री अब सुप्रीम कोर्ट की शरण में हैं।
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा बोले- “सेना के चरणों में पूरा देश नतमस्तक”
जबलपुर में सिविल डिफेंस वालंटियर्स के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम देवड़ा ने कहा कि“देश की वो सेना, वो सैनिक… उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है।”
इस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देवड़ा ने देश की सेना का सम्मान करते हुए उनके ‘चरणों में नतमस्तक’ होने की बात कहकर सेना के गौरव को क्षति पहुंचाई है। हालांकि, डिप्टी सीएम ने सफाई में कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
कांग्रेस का हमला – ‘यह रणनीति है या गलती?’
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “कुलस्ते, देवड़ा और शाह – तीनों नेता एक रणनीति के तहत मध्यप्रदेश की छवि खराब कर रहे हैं? क्या यह नेताओं की जुबान फिसलना है या बीजेपी की मानसिकता का हिस्सा?” उन्होंने पूछा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बेलगाम बयानों पर चुप क्यों हैं?
बीजेपी की सफाई और संकट
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि“पार्टी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। नेताओं को सोच-समझकर बोलने की नसीहत दी जा चुकी है।”
मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार, जो हाल ही में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी है, अब अपने ही मंत्रियों और सांसदों के बयानों से जूझ रही है। सेना, आतंकवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर इस तरह के ‘जुबानी हमले’ पार्टी की साख पर बुरा असर डाल सकते हैं। हालांकि लगातार हो रहे बयानों के बाद पार्टी की स्थिति डैमेज कंट्रोल मोड में दिख रही है।