भोपाल। निवाडी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सेतपुरा गांव में बोरवेल में फंसे मासूम प्रहलाद का रेस्क्यू अभी तक जारी है। आर्मी,NDRF, SDRF, होमगार्ड और जिला प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है। अनुमान के अनुसार करीब 55 फीट गहराई पर बच्चा फंसा हुआ है। अभी तक मशीन से करीब अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। लखनऊ से NDRF की टीम ओरछा पहुंच चुकी है।
बुधवार सुबह 10 बजे हुई इस घटना के बाद से अभी तक रेस्कयू जारी है। रेस्क्यू टीम को उम्मीद है कि कुछ ही घेटों में वे बच्चे तक पहुंच जाएंगे।करीब 80 फीट गहराई तक रास्ता बनाने खुदाई के लिए 5 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीनों को लगाया गया।
बुधवार सुबह एक मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना दी थी। सूचना के बाद प्रशासन से बच्चे के रेस्क्यू के लिए बबीना से आर्मी टीम को बुलाया गया। आर्मी भी मौकेे पर पहुंची और बच्चे को बाहर निकालनेे का प्रयास कर रही है। बोरवेल में अंदर कैमरा भेज कर बच्चे की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई भी की जा रही है।