भोपाल | छोटे बिजली उपभोक्ताओं पर अगस्त 2020 तक बकाया बिजली बिल माफ करने की तैयारी की जा रही है। यह हुआ तो फायदा उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी खपत 1 किलोवाट या उससे कम है।
विधानसभा उप चुनाव के पूर्व सरकार ने कहा था कि एक किलोवाट तक खपत वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिलों की वसूली स्थगित कर दी है। उसे नहीं वसूलेंगे। यह वसूली अगस्त 2020 तक के बकाया बिलों की स्थगित की थी। सोमवार शाम को उर्जा विभाग ने एक आदेष जारी किया है उसमें कहा कि बिलों की 1 बकाया थी उन्हें नवंबर व दिसंबर में उक्त माह की मूल खपत के ही बिल दिए जाएंगें।
मतलब इन दो महीनों के बिलों में बकाया बिल की राशि नहीं जुड़ेगी। यह भी कहा है कि जिन उपभोक्ताओं पर सितंबर, अक्टूबर व नवंबर 2020 का बिल बकाया है तो उन्हें मय सरचार्ज के बिल दिए जाएंगे। यह भी कहा गया है कि सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2020 के चालू माहके बिलों की शत-प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एसके शर्मा द्वारा जारी आदेश में कहा है कि 31 अगस्त के पूर्व तक बकाया बिलों की वसूली के संबंध में अलग से दिशा- निर्दश जारी किए जाएंगे।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप