भोपाल | आम जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये स्थापित लोक सेवा समाधान केंद्र का मर्ज समझने और इलाज देने की मंशा से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह अपने घर से औचक निरीक्षण पर जब कलेक्टोरेट पहुंचे तो हड़कंप मच गया।दरअसल समाधान केंद्रों पर लेतलाली की कई शिकायतें आ रही थीं।
लोकसेवा केंद्र में अचानक पहुंचे CM शिवराज , कलेक्टोरेट हड़कम
जानकारी के मुताबिक लगभग पौने बारह बजे यहां पहुंचे चौहान ने समस्या लेकर पहुंचे लोगों से जब बात की तो निचले स्तरके सरकारी अमले की कार्यशैली उजागर हो गई। जब शिवराज ने एक वृद्ध के कंधे पर हाथ रखकर यहां आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि पटवारी ने नकल मंगवाई है,इसलिये वह यहां आया है,
इस पर सीएम ने तेज स्वर में कलेक्टर अविनाश लवानिया से कहा तत्काल पटवारी को फोन लगाया जाए। मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद हर व्यक्ति से यह सवाल जरूर पूछा कि वह पहली बार यहां आया है या लगातार चक्कर काट रहा है। उन्होंने यहां पहुंची महिलाओं से भी बातचीत की। कलेक्ट्रेट से निकलकर शिवराज ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना किया व निगम आयुक्त से जानकारियां मांगी। उन्होंने 15 दिसंबर तक पूरे काम करने की डेडलाइन दी है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप