भोपाल | मध्य प्रदेश में 3 दिनों (28, 29 और 30 दिसंबर) के लिए शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है. इसके लिए शिवराज सरकार ने राजभवन को प्रस्ताव भेज दिया है. राज्यपाल से सहमति मिलने के बाद विधानसभा सत्र के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. हालांकि अभी इसको लेकर विधानसभा सचिवालय या राज्यपाल द्वारा किसी तरह की अधिसूचना जारी नहीं की गई है|
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित होगा या नहीं
सूत्रों के मुताबिक इस सत्र में उपचुनाव में नए चुने गए विधायकों की शपथ के अलावा जरूरी काम सरकार निपटाना चाहती है. इसलिए सरकार ऐसे मुद्दों से भी बचना चाहती है, जिससे विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिले. वहीं, खबर यह भी आ रही है कि कांग्रेस 3 दिवसीय सत्र की वजह से शिवराज सरकार पर भड़क गई है और सरकार से इसकी अवधि बढ़ाने की मांग कर रही है|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप