भोपाल | मध्य प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ लाए जाने वाले प्रस्तावित बिल को लेकर आज मंथन किया जाएगा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस विषय पर अफसरों की बैठक बुलवाई है.इस बैठक में नए स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के ड्राफ्ट पर चर्चा करने के बाद प्रस्तावित बिल का ड्राफ्ट 28 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा. बता दें कि मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू करने की मंजूरी दी है |
अब मध्यप्रदेश में भी बनेंगे “LOVE JIHAD” पर क़ानून
अब सरकार इस बिल से संबंधित सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है. समिति की मंजूरी के बाद प्रस्तावित बिल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा. मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में अन्य प्रदेशों में लागू कानूनों का भी अध्ययन किया जाएगा. कानून में कठोर प्रावधान करने को लेकर भी विचार हो सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐसे मामलों में 10 साल की सजा का प्रावधान किया है|