25.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

CM शिवराज ने एनर्जी स्वराज यात्रा को किया रवाना, चेतन सोलंकी होंगे एमपी में सौर उर्जा के ब्रांड एंबेसडर

Must read

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से एनर्जी स्वराज यात्रा को रवाना किया है। यह यात्रा सोलर एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रहे डॉ चेतन सोलंकी ने की है। इस यात्रा के जरिए डॉ सोलंकी 11 सालों तक परिवार से दूर रह कर सोलर एनर्जी के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। भोपाल के मिंटो हॉल में इसे लेकर प्रदर्शनी भी लगाया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान सोलर एनर्जी की बारीकियों को भी समझा है।

ये भी पढ़े : कांग्रेस विधायक का टीआई के साथ हुआ विवाद , पुलिस ने MLA सहित 50 लोगों पर किया मामल दर्ज 


इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सौर उर्जा का हम भरपूर दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पानी की सतह पर हम सोलर पैनल लगाएंगे। इससे पानी का वाष्पीकरण भी रुकेगा और बिजली भी मिलेगी। डॉ चेतन सोलंकी इसी बस से 11 साल तक भ्रमण करेंगे। साथ ही लोगों को सोलर एनर्जी के बारे में जानकारी देंगे। सीएम ने कहा कि हमें सोचना होगा कि हमें कैसी धरती चाहिए। क्या इस धरती और इसके संसाधनों पर केवल हमारा हक है, सवाल सिर्फ सौर उर्जा का नहीं है। सवाल धरती के अस्तित्व का है।


सीएम ने यह भी कहा कि हमने पहले नीमच जिले में 135 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगाया। फिर रीवा जिले में 750 मेगावॉट का सोलर पावर प्लांट लगाया। ओंकारेश्वर में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगाया जाएगा। 2022 तक 10 हजार मेगावॉट की क्षमता तक के प्लांट लगाए जाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोलर एनर्जी के मामले में प्रोफेसर चेतन सोलंकी एमपी के ब्रांड एंबेसडर होंगे। प्रोफेसर सोलंकी और उर्जा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देते रहेंगे।

ये भी पढ़े : सेक्स रैकेट की शिकायत पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस जवान, नजारा देख हो गया हैरान
बस में क्या-क्या हैं सुविधाएं

यह बस सारी सुविधाओं से लैस हैं। डॉ सोलंकी 11 वर्षों तक पूरे भारत का भ्रमण करेंगे। इस बस में मीटिंग से लेकर ट्रेनिंग तक की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। खरगोन जिले के झिरनिया तहसील के रहने वाले डॉ चेतन सोलंकी ने आईआईटी मुंबई से पढ़ाई की है। वह पिछले 20 सालों से सौर उर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!