जबलपुर। मध्य प्रदेश में जल्द ही नारियल के खेत लहलहाएंगे।सरकार पूरे प्रदेश में नर्मदा नदी के किनारे नारियल की खेती करने की तैयारी में है। सरकार के प्लान में और भी बहुत कुछ है। वो किसानों के लिए मॉल भी खोलने जा रही है।
ये भी पढ़े : कांग्रेस विधायक का टीआई के साथ हुआ विवाद , पुलिस ने MLA सहित 50 लोगों पर किया मामल दर्ज
जल्द खुलेंगे किसान मॉल
दो दिन के दौरे पर जबलपुर आए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने न्यूज़ 18 से बातचीत में कहा- प्रदेश में कृषि सुधार और किसानों के विकास के लिए कई योजनाएं हैं।शहर के बाहर लगे नारियल के खेत का निरीक्षण करने पहुंचे कमल पटेल ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर की मंडियों को आधुनिक बनाया जाएगा।
ये भी पढ़े : भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश
जल्द ही प्रदेश की मंडियों में किसान मॉल बनाए जाएंगे।मंडियों में मॉल बनाने के पीछे की मंशा यही है कि किसान अपनी उपज लेकर जब मंडी पहुंचें तो वहां वह अपनी जरूरत का सामान एक ही छत के नीचे उन्हें मिल जाए। नये मंडी मॉडल एक्ट में किसानों का हित सबसे ऊपर है। इससे न केवल खेती लाभ का धंधा साबित होगी बल्कि किसान को उसकी उपज का सही दाम भी बिना बिचौलियों के मिल सकेगा। कृषि मंत्री ने जल्द प्रदेश में सब्ज़ियों को MSP के दायरे में लाने की बात पर मुहर लगाई। उन्होंने बताया कि सरकार इसकी कार्ययोजना पर काम कर रही है।
ये भी पढ़े : सेक्स रैकेट की शिकायत पर ग्राहक बनकर पहुंचा पुलिस जवान, नजारा देख हो गया हैरान
जबलपुर को मटर प्रोसेसिंग यूनिट की सौगात
लंबे समय से मटर प्रोसेसिंग यूनिट की मांग कर रहे महाकौशल अंचल के लिए भी कृषि मंत्री ने घोषणा की।उन्होंने एलान किया कि जल्द फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी। पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा।
ये भी पढ़े : MP में कमलनाथ की जगह ले सकती हैं कांग्रेस की यह नेता
उन्होंने कहा चने की खरीदी में पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ भेदभाव किया है। छिंदवाड़ा के लिए ज़्यादा चना खरीदा गया जबकि बाकी ज़िलों के लिए कम खरीद की गयी। इस भेदभाव को शिवराज सरकार ने दूर किया है। लव जिहाद को लेकर बन रहे कानून का कृषि मंत्री कमल पटेल ने समर्थन किया।