25.1 C
Bhopal
Friday, November 22, 2024

सर्दियों में करें स्किन की विशेष देखभाल ,फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन

Must read

सवाल का जवाब बेहद आसान है, दरअसल यही वो माध्यम होता है जो बताता है कि अभी तो मैं जवान हूं। ये खुशफहमी होती सभी को है पर स्किन के धरातल पर कुछ अनचाहे दाग-धब्बे, काले – सफेद बाल, ऑयली-सूखी जैसी बदमिजाज स्थितियां इसकी रंगत को फीका करती रहती है।

हम तो चौबीसों घंटे इसे देखने के इतने आदि है कि बोल्ड साइज की कमियां भी काले तिल की ही तरह दिखती हैं। सर्दियों का मौसम यूं तो गुदगुदाने वाला होता है पर स्किन के लिए ये मौसम उतना अनुकूल नहीं होता। आपकी थोड़ी सी अनदेखी इस चमकते चांद पर ग्रहण लगा सकती हैं, तो इसे अनदेखा मत करिए , क्योंकि जो दिखता है वहीं टिकता है।


सर्दियों में स्किन रुखी हो जाती है, इसके लिए स्किन को मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। नेचुरल मॉइश्चराइजिंग के लिए आप मलाई और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं, नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बावजूद इसके यदि आप अपने स्किन को लेकर संतुष्ट नहीं हैं, तो सर्दियों के आगमन पर एक बार स्किन क्लीनिक जाकर विशेषज्ञ की राय जरुर लें, आखिर ये आपके लुक का सवाल है। और फिर इस सीजन में सबसे ज्यादा शादी समारोह होते हैं।


सर्दियों की सैर सबसे मुफीद मानी जाती है, यदि स्किन को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो सुबह की सैर के साथ गुनगुनी धूप लेना भी फायदेमंद होता है। लेकिन इस समय भी स्किन की केयर करना बहुत जरुरी हो जाता है। सैर पर जाते समय क्या सावधानी रखें है | 

 

इस पर जरुर स्किन स्पेशलिस्ट से चर्चा करें। सैर के बाद डाइट के संबंध में भी प्रिस्क्रिप्शन लिखवा लें, चमकदार स्किन के लिए हेल्दी डाइट लेना बहुत जरुरी होता हैं। फल और हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से स्किन चमकदार हो जाती हैं। स्किन की देखभाल के लिए खानपान पर ध्यान देना बेहद जरुरी हैं। यदि आप इसका ध्यान रखेंगे तो देखियेगा आपको पूरी सर्दी ये त्वचा कश्मीरी सेव सा लुक देगी।


सर्दियों में यूं तो सभी को रात के पहले ही बिस्तर में जाने का मन करता है, लेकिन वर्तमान दौर में लोगो रजाई ओढ़ने के बाद भी मोबाइल और उसके किसी ना किसी फीचर्स में व्यस्त रहते हैं, लेकिन यदि आप अच्छी और हेल्दी स्किन की चाह रखते हैं तो फिर आपको भरपूर नींद लेनी होगी। चिंता रहित नींद पूरी होने से आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल भी नहीं पड़ेंगे और चेहरे की तरोताजगी बनी रहेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!