जबलपुर: मध्यप्रदेश में एक बार फिर आम जनता को बड़ा झटका लग सकता है। मध्यप्रदेश में बिजली के दाम बढ़ सकते हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिजली कंपनियों के खर्चों की पूर्ति जरूरी है। कंपनियों में सुधार और खर्चों की समीक्षा की जा रही है। घाटों की पूर्ति नहीं हुई तो बिजली के दाम बढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़े : देशभर में एक साथ खोले जा सकते हैं स्कूल जानिए
उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ याचिका पर विद्युत नियामक आयोग की बात माननी पड़ेगी। घाटे का हवाला देकर बिजली कंपनियों ने दाम बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनियों ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में 2 हज़ार करोड़ और बीते 5 सालों में 32 हज़ार करोड़ रुपए के घाटे की भरपाई की मांग की है।
ये भी पढ़े :केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसानों के साथ केंद्र सरकार की बैठक के बाद कही ये बात
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप