भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाएंगे । गृहमंत्री पीपुल्स हॉस्पिटल पहुंचकर टीका लगवाएंगे। इस हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है ।
इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रतलाम एनकाउंटर मामले में बयान दिया है । गृहमंत्री ने कहा कि एनकाउंटर में हमारे पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एनकाउंटर में अपराधी को मार दिया है। घायल जवानों से सरकार बात करेगी। पुलिस से कह दिया है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है। अब अपराधी मध्यप्रदेश की जमीन छोड़ दें या सुधर जाएं।
ये भी पढ़े : देशभर में एक साथ खोले जा सकते हैं स्कूल जानिए
कोरोना वॉरियर्स पर लाठीचार्ज मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब अतिथि विद्वान खुले आसमान में बैठे थे, तब कांग्रेस सरकार वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से नीचे नहीं उतरी थी। अब किस आधार पर कांग्रेस मांग कर रही है। इस मामले में कांग्रेस को बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
Recent Comments