जबलपुर: मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पिछले 11 दिनों से किसानों का जत्था राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटा हुआ हैं। वहीं, दूसरी ओर सरकार लगातार किसानों से बात कर रही है। कल भी किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। कई संगठन और दल, किसानों के समर्थन में सामने आए हैं। किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं का बयानबाजी भी जारी है। इसी कड़ी में लोकसभा के मुख्य सचेतक और सांसद राकेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि कृषि सुधार बिल को लेकर लोगों के मन में जो भ्रम है, उसे सरकार दूर करने का काम कर रही है। किसानों से लगातार सरकार के मंत्री बात कर रहे हैं। मंत्रियों ने बार-बार कहा है MSP थी MSP है और MSP रहेगी, इस पर कोई भ्रम नही होना चाहिए। फिर भी यदि किसानों को संशय है, तो उसे सरकार दूर करने को तैयार है।
ये भी पढ़े :महान वैज्ञानिक दिग्विजय सिंह- विवेक तन्खा वैक्सीन के बारे में सब जानते हैं, गृहमंत्री ने किया पलटवार
इस दौरान राकेश सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसानों की आड़ में अपना जनाधार बनाना चाहती है। कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां किसान आंदोलन पर सेकना चाहती है। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने किसान आंदोलन क समर्थन किया है और मोदी सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है।
ये भी पढ़े :भाजपा के नेता प्रवक्ता और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना में मौत, पांच घायल
पूरे देश मे @INCIndia का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा इसलिए अपना जनाधार वापस पाने के लिए ये किसानों की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते है लेकिन देश की जनता और किसान दोनों ही देख रहे है।
मैं ऐसा मानता हूं कि अंततः कोई रास्ता निकलेगा और किसान मानेंगे।#ModiWithFarmers— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) December 6, 2020
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप