भोपाल | नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज Bharat Bandh बुलाया है. इस भारत बंद का असर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. यह भारत बंद सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक रहेगा. कई राजनैतिक पार्टियों ने भी किसानों के इस भारत बंद को समर्थन दिया है. एमपी की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ ने भारत बंद के समर्थन में आज बाजार बंद रखने का फैसला किया है|
हालांकि भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखने का फैसला किया है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने भी भारत बंद को समर्थन नहीं दिया है. वहीं ग्वालियर में Bharat Bandh के समर्थन में आज दाल बाजार, सराफा और महाराज बाड़ा बंद रहेगा. शहर की दोनों अनाज मंडियां भी आज बंद रहेंगी. राज्य में यातायात के साधन के संचालन पर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है. सब्जी मंडियों में सुबह 10 बजे तक ही व्यापार होगा. कांग्रेस पार्टी ने भारत बंद का समर्थन किया है. इसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता जगह जगह कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेंगे. इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं|
कांग्रेस और ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता बाजार बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे. छत्तीसगढ़ में सड़कों पर उतरे Farmers Organization छत्तीसगढ़ में भी भारत बंद को समर्थन मिल रहा है. रायपुर में संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय भारत बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ के साथ सड़क पर उतरे हैं. किसान संगठन भी भारत बंद कराने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के साथ ही जेसीसीजे ने भी भारत बंद को समर्थन दिया है. छत्तीसगढ़ में बंद के व्यापक असर के आसार दिखाई दे रहे हैं|
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी दोंदेखुर्द बस स्टैंड में किसानों के साथ भारत बंद को सफल कराने के लिए मोर्चेबंदी करेंगे. भारत बंद के चलते कैब-टैक्सी सेवाएं बाधित रह सकती हैं. इसके अलावा वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो सकती है. ऐसे में लोगों को यात्रा के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है|
साथ ही दूध समेत कई जरूरी सामानों के वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ सकता है. मंडी समितियां बंद रहने से लोगों को फल-सब्जी की किल्लत भी झेलनी पड़ सकती है. भारत बंद के दौरान भी इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी. इनमें एंबुलेंस, दमकल विभाग आदि सेवाएं शामिल हैं. दवा की दुकानें भी खुली रहेंगी. वहीं पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि भारत बंद जबरन लागू ना कराया जाए|
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप