भोपाल | इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कृषि मंडी बंद कराने पहुंचे वहीं भोपाल की करोंद मंडी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किय गया है। भोपाल मंडी में आज सुबह से एक भी किसान अनाज बेचने नहीं पहुंचा, सिर्फ सब्जी मंडी में आवक रही। किसानों के राजधानी में आने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन पुरी तरह से तुस्तैद है।
इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, भोपाल में कांग्रेस ने बंद कराई दुकानें
भोपाल पुलिस ने फंदा टोल नाका, रातीबड़, मिसरोद, बालमपुर घाटी, ईंटखेड़ी और कान्हालैया के पास बेरिकेडिंग्स कर किसानों को शहर में घुसने से रोक रही है। रातीबड़ मिसरोद और ईंटखेड़ी के पास काफी संख्या में किसान प्रदर्शन करने पहुंचे हैं, जहां पुलिस ने रोका। पुलिस ने जहां पर किसानों को रोक दिया किसान वहीं पर प्रदर्शन करने लगे।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप