भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से ऑनलाइन क्लासेस नहीं लगेगी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने पत्र जारी कर फैसला लिया गया है। वहीं 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन 16 दिसंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि कोरोना के प्रभाव देखते हुए प्रदेश में प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस लग रही थी। वहीं अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ खड़े हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑनलाइन क्लासेस बंद कर 16 तारीख को प्रदर्शन करेंगे।
दूसरी ओर आज मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से पहले की तरह ही लगेंगी। इस संबंध में आज शिक्षा विभाग ने फैसला किया है। वहींए 9वीं और ग्यारहवीं की कक्षाओं का फैसला स्कूल प्राचार्य करेंगे। बता दें प्राइमरी और मिडिल की स्कूलों के लिए सरकार ने पहले ही यह निर्देश जारी किया है कि मार्च तक प्राइमरी और मिडिल स्कूल की कक्षाएं बंद रहेंगी। विभाग ने यह भी कहा है कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन को तय करना होगा कि कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाए।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप